रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूडकी तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व देश की स्वतंत्रता क्रांति के महान व्यक्तित्व आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 126 वीं जयंती वर्ष पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अधिवक्ताओं व ब्यूरो पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अंग्रेजी हुक्मरानों को खदेड़ने के लिए जिस प्रकार नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने जापान के साथ मिलकर आज़ाद हिंद फौज का गठन कर एक जीनियस देशभक्त होने का परिचय दिया था और द्वितीय विश्वयुद्ध समय स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम भूमिका निभाई थी आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह नेता जी सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों व आदर्शों पर चल देश को विकास स्तर पर ले जा विश्व पटल पर नई पहचान दिला कर नए भारत का निर्माण कर रहे है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली इंडिया गेट पर नेता जी सुभाष चंद बोस की मूर्ति स्थापित कर एक सच्चे अर्थों में देशभक्ति का जीता जागता उदाहरण स्तम्भ के रूप में दिया है।हम सब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देश की सम्पूर्ण युवा शक्ति को नेताजी के पदचिन्हों पर चल राष्ट्र की सेवा करने की शपथ लेनी चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,अशोक कुमार व कृष्णदत धीमान ने विचार व्यक्त कर नेता जी के जीवन के बारे में बताया।कार्यक्रम अध्यक्षता पूर्व बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुनील कुमार गोयल ने की। भाजपा नेता जैन ने नगर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर पुष्प माला पहनाकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सुधीर चौधरी,अनुज आत्रेय,पंडित बाल गोविंद गोपाल,सचिन गोंड़वाल,रमेश कुमार,अमित कपूर,सुमित गागर,नरेश कुमार नागयान आदि मौजूद रहे।