(रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) गत महीनों पहले भयंकर बारिश से पूरे जिला हरिद्वार में आपदा के प्रकोप था । जिससे ख़ानपुर विधानसभा का क्षेत्र साउथ सिविल लाइन पूरी तरह जलमग्न रहा। जल भराव के चलते लोगो को यहाँ से पलायन तक करना पड़ गया। यहाँ तक लोगो ने अपना गुस्सा हाइवे जामकर निकाला जिसके बाद ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने लोगो के गुस्से को शांत कर जलभराव का समाधान कराया । इसी दौरान मेंन रोड से साउथ सिविल अंदर जाने के लिए बहुपयोगी मार्ग पिछले 20 सालों से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद की अनदेखी का शिकार था। साउथ सिविल लाइन से बाहर निकलने के लिए इस वेकल्पिक मार्ग पर प्रधाना चार्या सुमन बालियान की बेटी की शादी 27 नवम्बर को होनी जिसके चलते उन्होंने इस मार्ग की बदहाली को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार से गुहार लगायी थी । जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उमेश कुमार ने इस मार्ग को अपनी निधि से बनवा दिया और आज उसका उदघाटन भी कर लड़की के माँ बाप सहित पूरी साउथ सिविल लाइन को बड़ी सौगात दे दी ।