रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूड़की के जीवनदीप आश्रम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद गिरी महाराज द्वारा शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है जो कि 15 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक चलेगा। वहीं किसान कामगार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुँचे और उन्होने महाराज जी को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद महाराज ने कहा कि सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लेना बिल्कुल उचित नही है जिसका वो पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। साथ ही उन्होने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर हिन्दू धर्म की आस्था जुड़ी हुई है और जब कांवड़ चलती है तो सभी एक रंग में ही रंग जाते हैं। उंन्होने कहा कि वो मानते हैं कि कोरोना काल चल रहा है लेकिन जब कोरोना के चलते चुनाव हो सकते हैं,मदिरालय खुल सकते हैं तो हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक कांवड़ यात्रा पर रोक लगाना बिल्कुल उचित नही है। उंन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है जहाँ एक तरफ केरल सरकार ने बकरा ईद के चलते तीन दिन की छूट दी है वहीं हिंदुओं के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। जबकि केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना हजारों में है। उंन्होने कहा कि उनकी माँग है कि सरकार को कांवड़ यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए और यात्रा से पूर्ण रूप से लगने वाले प्रतिबंध को हटा देना चाहिए साथ ही कोई न कोई ऐसा समाधान निकालना चाहिए जिससे परंपरा न टूटे। कुछ संख्या में लोगों को हरिद्वार आने की अनुमति देनी चाहिए जिससे पूरा महादेव पर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जा सके और परंपरा बाधित न हो। उन्होंने कहा कि उनकी माँग है कि सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा चलाई जाए जिससे कि हिंदुओं की आस्था को भी ठेस न पहुंचे। साथ ही साथ उंन्होने ये भी कहा कि जिन भक्तों की कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी हैं उन्हें सरकार द्वारा कोविड जाँच कर निश्चित संख्या में चार धाम यात्रा पर भी जाने की अनुमति दी जानी चाहिए ये उनकी माँग है। आपको बता दें कि शतचंडी महायज्ञ का 23 जुलाई को समापन होने जा रहा है जिसमें कल 22 जुलाई को आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम दिल्ली मनीष सिसौदिया भी शामिल होंगे और 23 जुलाई को समापन वेले द्विन उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी महायज्ञ में शामिल होंगी।