
रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। क्षेत्र का पूरा मामला पार्षद से मारपीट की घटना के बाद तहसील के लेखपाल संघ व रजिस्ट्रार कानूनगो ने गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। लेखपाल संघ का धरना आज भी जारी रहा। बताया गया है। कि कानूनगो रजिस्ट्रार बिजेंद्र सिंह रविवार को साउथ सिविल लाइन व अन्य कॉलोनियों के जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी पार्षद सचिन चौधरी से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी। तभी देखते ही देखते पार्षद सचिन चौधरी ने कानूनगो रजिस्ट्रार के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद कानूनगो रजिस्ट्रार बिजेंद्र सिंह कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे ओर पार्षद के खिलाफ तहरीर दी। वही लेखपाल संघ व रजिस्ट्रार कानूनगो ने घटना के विरोध व गिरफ्तारी तक तहसील कार्य पूर्णत बहिष्कार रखा। इस मौके पर बिजेंद्र, मनोज पांडे, राजेश गौतम, प्रवीण राठौर, अनुज यादव, सुरेंद्र तोमर, विजेंद्र कुमार, पंकज सैनी, नूतन रावत,सुलोचना नेगी, मोनिका भावे,धर्मेंद्र यादव, सुंदर तोमर,वेदपाल सैनी, ललित मोहन, नीरज रावत, मनोज, तौसीफ अहमद, विनीत त्यागी, विनोद, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


