Blog Haridwar

भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान पिरान कलियर मे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया

Spread the love

भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने दरगाह साबिर पाक में की चादर पेश देश में अमन शांति बने रहने के लिए की दुआ

 

पिरान कलियर रुड़की मैं भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें साबरी कॉलोनी निवासी फिरोज खान को भाकियू किसान सेना का प्रदेश सचिव बनाने की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फिरोज खान काफी समय से संगठन मे जुड़े हुए है और उनकी संगठन में सक्रियता को देखते हैं उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं उम्मीद करता हूं कि फिरोज खान संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगे। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि भाकियू किसान सेना लगातार किसानों मजदूरों एम कामगारों से जुड़े मुद्दे को उठाने व संघर्ष कर रही है। तथा हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पवार के निर्देश पर उत्तराखंड में संगठन का विस्तार किया जा रहा था काफी तादाद में लोग हमारे संगठन से जुड़ते जा रहे हम लगातार मांग करें रहै है कि किसानों का गन्ने का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए तथा किसानों को खाध एव बीज समय से उचित दामों पर मिले। किसानों के खेतों पर अभी बिजली की सुविधा नहीं है वहां पर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर रखवा कर बिजली की सुविधा प्रदान की जाए ताकि किसानों को पानी में दिक्कत ना अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार जल्द नहीं करेगी तो हम बड़ा आंदोलन करेगे।
Vo:-2वही प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एडवोकेट नईम सिद्दीकी ने कहा पिरान कलियर में स्थित साबिर पाक कि दरगाह विश्व प्रसिद्ध है।लेकिन जो सुविधा अन्य धार्मिक स्थलों पर है वह यहां पर नहीं है आज भी दरगाह के खर्चे पर ही साबिर पाक के मेले उर्स का आयोजन किया जाता है!इस मेले का आयोजन भी कुंभ मेले के आधार पर होना चाहिए इस मेले को भी कुम्भ मेले की निधि की तरह निधि मिलनी चाहिए यह हमारी सरकार से अपील है।कलियर मे पुल निर्माण काफी समय से रुका हुआ जिसमें जायरीनो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा जो कि सरकार की नाकामी का सबब है। पिरान कलियर मे फेल रहा नशे का कारोबार व जुए के कारोबार देह व्यापार का ये सब पुलिस प्रशासन की अनदेखी का कारण अगर पुलिस प्रशासन इसको रोकने में नाकाम है तो यह सरकार की भी नाकामी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *