रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता की बड़ी पहल जिले के सरकारी स्कूलों को गोद लेने की तैयारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता से की मुलाकात, झबरेड़ा के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता से मुलाकात कर हरिद्वार जिले के स्कूलों को गोद लेने के संबंध में मुलाकात की, प्रमुख समाजसेवी ने बताया कि वह जिले में बड़ी पहल करने जा रहे हैं। जिससे स्कूलों के वातावरण में सुधार होगा। वह बड़ी संख्या में गोद लेने वाले स्कूलों में पौधारोपण करेंगे। वही मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश गुप्ता ने बताया कि वाकई में यह एक बड़ी पहल है। और हम समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता की सराहना करते हैं। वही समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता की इस पहल से जिले भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं डॉ रमन गुप्ता लगातार क्षेत्र के विकास कार्यों में लगे रहते हैं।