रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। विधायक ममता राकेश ने एन एच अधिकारियों और उप जिलाधिकारी के साथ किया सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या का निरीक्षण,अधिकारियों को लगाई फटकार। सोमवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता और एन एच अधिकारियों के साथ मक्खनपुर गांव में सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निस्तारण करने को कहा। विधायक ममता राकेश ने कहा कि अधिकारियों को नाले खोलने के निर्देश दिए गए । इस दौरान उस्मान अली, खुशहाल, फारख प्रधान, जहीर त्यागी, विपिन कुमार, रियायत प्रधान, विरेन्द्र चौधरी, बाबू प्रजापति, दानिश अली, सलमान प्रधान, अमित कुमार, रियाज अली आदि लोग मौजूद रहे ।