(जावेद अंसारी) सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में और पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार की साथ पांच विधानसभाओं में जनसभाएं एवं जनसंपर्क रहा।जिसमे ज्वालापुर,पिरान कलियर, मंगलौर,लक्सर,खानपुर विधानसभाओं के गांवों में जाकर जगह जगह जनता दरबार लगाया और लोगो की समस्याएं सुनी और मौके पर संबंधित अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर उनका समाधान कराया और मखियाली खुर्द(रेडा) में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगो ने सुराज सेवादल की नीतियों और उनके दल के द्वारा गरीबों को उनका हक हूक दिलाना,
और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाई कराना और बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, पानी,बिजली आदि की समस्याओं को सुराज सेवादल के द्वारा उठाना,से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दल सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने जनता को आश्वासन दिया कि जो भी किसी समस्या हो वो मेरे पास लाए उसका समाधान कराना मेरा काम है। और भ्रष्ट नेताओ एवं भूमाफियाओं को सबक सिखाने के लिए ही सुराज का जन्म हुआ है जो अपने सुराज पर कार्य कर रहा है।इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड व प्रदेश सचिव हाजी इरफान अहमद ने लोगो से जनसंपर्क कराया। और लोगो को सुराज सेवादल से जुड़ने का आह्वान किया और भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों को उखाड़ फेंकने को कहा और कहा सच को लाओ भ्रष्ट को भगाओ। तबी जाकर विकास सम्भव है नही तो ये भ्रष्ट नेता आपके विकास के लिए आए बजट को ठिकाने लगाते आ रहे है और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।
वही सुराज सेवादल दल के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र बिष्ट ने सुराज की नीतियों से लोगो को अवगत कराते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर बाट लगाई। इस अवसर पर आतीष मिश्रा,कावेरी जोशी,ललित,प्रधान इरफान, नफीस अहमद,मेहफूज राणा, प्रधान मुजफ्फर अली, हिफाजत,नदीम,साजिद, नावेद,रहीस अहमद,मौसम अली,जाबिर त्यागी,डॉक्टर सोनू कुमार, अक्लीम त्यागी,राव आफताब, साबिर राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।