रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने उत्तराखंड सरकार मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर मिल भगवा शाल ओढाकर स्वागत किया और रुड़की महानगर में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की मांग की एव रुड़की तहसील प्रांगण में प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग के प्लान को जो जनहित में नही है उस प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग जिसमे वकीलों के चेम्बर्स व तहसील शिव मंदिर प्रांगण अन्हाक ध्वस्त करने के प्रकरण पर एक ज्ञापन पत्र दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत करा तत्काल प्रभाव से उक्त प्रस्तावित मल्टीस्टोरी पार्किंग को रूकवाने की जनहित मांग की ओर महानगर में पूर्व नियत मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थान विरांन व ध्वस्त पढ़ाओ प्रांगण पुरानी तहसील व मलकपुर हरिद्वार रोड व रोडवेज बस स्टैंड जैसी जगहों पर तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित नियत अधिकारियों से पार्किंग स्थल हेतु निरीक्षण करा जनहित पार्किंग स्थल निर्माण किए जाने की मांग की एवं नगर में जनविकास योजनाओं व रोजगार साधनों को उपलब्ध कराने की मांग की सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नगर की समस्याओं व विकास आदि मुद्दों पर व तहसील प्रस्तावित पार्किंग स्थल पर पुनः विचार करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार व कोठारी आदि मौजूद रहे।