रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
उत्तराखण्ड। आपको बता दें कि चमोली जिले के हेंलँग में ग्रामीण महिलाओं से घास छीनने के लिए लगाई गई पुलिसफोर्स औऱ महिलाओं से छीना झपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई को हेंलँग गाँव की मंदोदरि देवी औऱ अन्य महिलाओं द्वारा अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लाई जा रही थी जिसपर की जल विद्युत कम्पनी thdc ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए महिलाओं से घास छिनने के लिए पुलिसफोर्स बुलाई गई। उसके बाद महिलाओं को छह घण्टे तक भूखा प्यासा पुलिस चौकी में रखा गया औऱ उनका चालान तक कर दिया गया।
दरअसल टीएचडीसी द्वारा पारंपरिक चारागाह को भी खेल मैदान के नाम पर खुर्द बुर्द किया जा रहा है जिसका कि स्थानीय महिलाएं विरोध भी कर रही हैं।
वहीं इस मामले में ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया औऱ मुख्यमंत्री को इसके लिए ज्ञानप भी सौंपा। ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड की अब असली लड़ाई हमारे जल जंगल औऱ जमीन है इनपर भी हमारा हक छीना जा रहा है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ आज इन्ही घसियारी महिलाओं की वजह से जिंदा है इनसे यदि घास छीना जा रहा है औऱ इसके लिए पुलिसफोर्स लगाई जा रही है तो ये बिल्कुल भी न्यायोचित नही होगा।