Uncategorized

वरिष्ठ समाजसेवी करमजीत सिंह खोखर ने,उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपने जिलाअध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

करमजीत सिंह खोखर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दिन से मैं उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की का जिला अध्यक्ष बना तब से मैंने बड़ी निष्ठा के साथ संगठन और समाज के लिए दिन रात मेहनत करके जिले में संगठन को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया। लेकिन जिस सोच को जिस पंजाबियत की वजह से मैं इस संगठन के साथ जुड़ा। और जिला अध्यक्ष का पद मैंने स्वीकार किया था। वह पंजाबियत मुझे इस संगठन में कहीं नहीं नजर आई नजर आया तो सिर्फ भाजपा के प्रति प्यार और आर एस एस द्वारा व्हाट्सएप पर दिया जा रहा ज्ञान। जिसे की उत्तरांचल पंजाबी महासभा के व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा बड़े जोर शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है। जितनी मेरी बर्दाश्त की सीमा थी मैंने बर्दाश्त भी किया । मुझे यह देखकर बहुत अफसोस होता है। बहुत दिल दुखी है कि जिस पंजाबियत के नाम से यह संगठन बना । वह अब इस संगठन में कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आती। पंजाबियों के लिए ही कुछ नहीं हो रहा। इस बात का मुझे बहुत अफसोस है। हम पंजाबियत को छोड़कर मठों तक सीमित हो गए हैं । उत्तरांचल पंजाबी महासभा आज की तारीख में पंजाबियत के लिए कामना करके साफ प्रतीत होता है । कि आर एस एस और भाजपा जैसे संगठनों के लिए काम कर रही है। कोई एक अल्फाज हमारे प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे 1 साल में किसानों के फेवर में नहीं बोला गया। हर जगह पंजाबियत को नीचा दिखाने की कोशिश की ऐसी परिस्थितियों में इस संगठन में बने रहना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो चुका हे । क्योंकि मैं पंजाबियत के लिए तो काम कर सकता हूं लेकिन मैं किसी गुट वा किसी राजनीतिक पार्टी के तलवे चाटने का काम मैं नहीं कर सकता। और किसी मंत्री संत्री के इशारे पर इशारे पर डमरु बनकर नहीं बज सकता । अतः मैं करमजीत सिंह खोखर अपने जिला रुड़की की कार्यकारिणी को भंग करते हुए। अपने जिलाअध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं । और मुझे उम्मीद है मेरा यह इस्तीफा आप सहर्ष स्वीकार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *