रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
उत्तराखंड के गन्ना बीज बदलाव कार्यक्रम के अन्तर्गत गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी , हरिद्वार के ग्राम अकबरपुर ढाडेकी में आज ग्रामीण स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के एस.सी.डी.आई. बी.के .चौधरी द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया कि किसानों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती करने की जरूरत है। जैविक खेती समय की जरूरत है । जैविक खेती के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी हो सकती है , विभाग द्वारा बसंत कालीन गन्ना की बुवाई की तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष परिक्षेत्र मे गन्ना बीज बदलाव कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने पर नई प्रजातियों की बुवाई करायी जायेगी । नवीन प्रजातियों में 15023, 0118 , 13235, 14201 , का क्षेत्र बढ़ाने का लक्ष्य है। इसके उपरांत बीके चौधरी ने किसानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पुरुषोत्तम सिंह द्वारा गन्ने में लगने वाले रोगों की रोकथाम एवं कीट प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा पेडी प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई गन्ना विकास निरीक्षक किरण पाल सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री विजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार दीपक कुमार, रियाजुल मुस्तफा सुलेमान शमशाद इसरार देवल मोमिन जुल्फिकार बिजेंदर असलम मेहताब मुराद अली वसीम विनोद मेहरबान नफीस गुलजार सनी शहर खलील कल्लू सुधीर वीर सिंह सैयद मुनेश आदि उपस्थित रहे ।