Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह में हाजिरी दे मांगी अमन-चैन की दुआ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

कलियर।आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह में चादर पोशी कर हाजिरी दी तथा देश में अपना मान एवं तरक्की की दुआ की।उन्होंने पिरान कलियर से आम आदमी पार्टी के प्रभारी इंजीनियर शादाब आलम के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस और भाजपा को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस एवं भाजपा की 20 वर्षों से सरकार रही है,किंतु उत्तराखंड का अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि रोजगार ना मिलने के कारण उत्तराखंड के युवा यहां से प्लायन कर रहे हैं,जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जो विकास दिल्ली का हुआ है,उत्तराखंड में भी यदि उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो उसी प्रकार का विकास उत्तराखंड में भी किया जाएगा।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।पत्रकारों द्वारा पिरान कलियर में पार्टी की ओर से उतारे गए काशीपुर निवासी पैराशूट प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम के बारे में पूछे जाने पर मंत्री इमरान हुसैन ने कोई जवाब नहीं दिया।शादाब आलम का पिरान कलियर क्षेत्र में अपना कोई आधार न होने के कारण आम आदमी पार्टी फिलहाल कमजोर स्थिति में नजर आ रही है,हालांकि शादाब आलम एवं पार्टी द्वारा होल्डिंग बैनर के माध्यम से जोर-शोर का चुनावी माहौल बनाया जा रहा है।शादाब आलम पिछले कुछ दिनों से लगातार कलियर क्षेत्र में मीटिंगों व बैठकों का दौर तो कर चुके हैं,वहीं वह कवि सम्मेलन एवं मुशायरे आदि के माध्यम से भी जनता के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं,किंतु अब देखना यह है कि पिरान कलियर में दो बार से कांग्रेस के विधायक हाजी फुरकान अहमद के सामने शादाब आलम कितनी चुनौती देंगे,जबकि क्षेत्र के कद्दावर नेता बसपा से दो बार विधायक रहे हाजी मोहम्मद शहजाद भी लगातार पिरान कलियर से हाजी फुरकान अहमद से चुनाव हारे और अंततः उन्हें कलियर विधानसभा छोड़कर लक्सर की ओर कूच करना पड़ा।अब मुकाबला पिरान कलियर सीट पर सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच होना तय है,क्योंकि बसपा ने भी सैनी बिरादरी से जिस नाम की घोषणा की है वह पिरान कलियर क्षेत्र के लिए कोई इतनी अधिक पहचान रखता हो इसमें कोई संशय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *