रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा ने जिलाध्यक्षों की घोषणा कर ही दी। आज जारी जिलाध्यक्षों की घोषणा में भाजपा द्वारा रुड़की से जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति और हरिद्वार से संदीप गोयल को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान उनसे आशा जताई गई कि वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूती देते हुए उन्हें पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। वहीं रुड़की के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। वही बातचीत के दौरान शोभाराम प्रजापति ने बताया कि जो जिम्मेदारी पार्टी संगठन द्वारा उन्हें सौंपी गई है, उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। वही जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में अन्य दावेदारों के यहां मायूसी छाई हुई है।