रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पश्चिमी मंडल अध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर द्वारा आवास योजना कैंप ग्रीन पार्क कॉलोनी में लगाया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री की आवास योजना के अंतर्गत फार्म भरे।मंडल अध्यक्ष अंजुम गौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश का कीर्तिमान पूरे विश्व में बढाया है और आज भारत देश सक्षम व विकासशील देशों की श्रेणी में सबसे ऊपर है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याण के क्षेत्र में अनेक योजनाओं को चलाया गया है,जिससे गरीब एवं निर्धन लोगों को लाभ मिल रहा है।वरिष्ठ भाजपा नेता बीएल अग्रवाल तथा समाजसेवी अविनाश त्यागी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीबों के लिए हितकारी बताया,कहा कि इससे उन लोगों को लाभ होगा,जो आवास से वंचित है।इस अवसर पर हाजी मोहम्मद वशी,मोहम्मद खान,मुस्कान,जेबा,सविता, आयशा,साहिबा,नसरीन,शमीम खान,अफसाना,मोहम्मद आरिफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।