(संवाददाता- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की । जिला उद्योग केंद्र रुड़की द्वारा सिलाई और माटी कला में प्रशिक्षित प्रशिक्षणर्थियों को 3 माह के प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता द्वारा वितरित किए गए इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उन्होंने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे इस प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार को अपना पाएगी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए नित नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं विश्वकर्म योजना द्वारा प्रत्येक व्यवसाय के लोगों को सहायता दी जा रही है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता ने बताया कि सभी प्रशिक्षणर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया तथा इस अवसर पर उन्हें मानदेव भी दिया गया, आज 60 प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुंदरलाल प्रजापति , सहायक प्रबंधक शिवलाल, अंकित, नवीन,अनुज,शिवनाथ,गौरव भी उपस्थित रहे प्रमाण पत्र लेने वालों में प्रीति ,आरती ,अंजू, स्वामी ,रूपा,खुशीआदि उपस्थित रहे।