(रिपोर्ट:-शालू लामिया) रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में आज गुरुकुल नारसन से रुड़की एसडीएम चौक तक किसान सम्मान यात्रा निकाली है। जिसको लेकर रुड़की के खाताखेड़ी ग्राम से पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर यात्रा में शामिल होने के लिए निकले। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान भूखे मरने की कगार पर है और आज अन्नदाता कहे जाने वाला किसान सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान सम्मान यात्रा निकालने जा रहे हैं। जिसको लेकर सरकार को चेताया जाएगा कि अगर जल्द ही किसाने की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन करने को किसान मजबूर होगा। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार किसानों की उपेक्षा करती आई है जिसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।