(शान साबरी) नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में इंतजार प्रधान पीरपुरा अलीशा ट्रेडर्स वालों की ओर से कीटनाशक छिड़काव लगातार जारी है उसी के चलते इंतजार प्रधान अलीशा ट्रेडर्स वालों ने कहा के जब तक कलियर क्षेत्र में मक्खी मच्छरों से जनता को निजात नहीं मिल जाती तब तक लगातार कीटनाशक छिड़काव लगातार जारी रहेगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है यहां पर कार्य करना हमारे लिए सम्मान की बात है और उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां पर देश-विदेश से जायरिन आते हैं उसी के चलते उन्होंने कहा के हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी साबिर पाक के दरबार में अपनी ओर से कुछ कार्य कराऐं और उन्होंने कहा कि हम दरगाह साबिर पाक में आस्था रखने वाले लोग हैं हम हमेशा पिरान कलियर क्षेत्र में जो हमसे बन पड़ेगा वह कार्य कराते रहेंगे। पिरान कलियर एक आस्था का केंद्र है यहां पर किसी के द्वारा छोटा सा छोटा कार्य भी साबिर पाक प्रति आस्था को दर्शाता है