Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

किशनपुर पहुंचने पर विधायक उमेश कुमार का किया जोरदार भव्य स्वागत, भ्रष्टाचार मुक्त होगा हरिद्वार

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) उमेश कुमार विधायक खानपुर पहली बार ग्राम किशनपुर में पहुंचे गांव में पहुंचने पर फारुख पत्रकार ने उनका फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि ग्राम किशनपुर में पहली बार पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ने जो मुझे मान सम्मान दिया है मैं इनका दिल से आभारी हूं। यह किसी भी दूसरी विधानसभा से आए हुए व्यक्ति के लिए बहुत ही सुखद अनुभव होता है जब वह किसी दूसरी विधानसभा में जाए और उसको उतना ही प्यार मिले जितना उसकी विधानसभा के लोग करते हैं उन्होंने बताया कि लोकसभा 2024 का चुनाव मे हरिद्वार बदलाव के मूड में है।हरिद्वार के लोग हरिद्वार को बचाना चाहते हैं हरिद्वार को भ्रष्टाचार से बचाना चाहते हैं। और इस भ्रष्टाचार की लड़ाई में मेरा हरिद्वार के गांव गांव में जाकर में समर्थन मांग रहा हूं। और सभी लोग इस बात पर सहमत हैं की जो हरिद्वार में 75 परसेंट का कमीशन है 50% का सरकारी स्तर पर और 25 परसेंट का कमीशन ठेकेदारों पर जाता है।उमेश कुमार विधायक खानपुर ने बताया कि जो यह 50% की कमीशन खोरी है। इस हरिद्वार जनपद मे जड़ से उखाड़ कर फेंकनी है। उन्होंने बताया कि इस बार हमारा निर्धन कन्याओं की शादी करने का 101 कन्याओं का लक्ष्य है,और 151 निर्धन कन्याओं की शादी हो जाए तो और भी हमारे लिए खुशी की बात है,उन्होंने बताया कि हम तो चाहते हैं। कि हरिद्वार जनपद में कोई भी निर्धन कन्या किसी भी गरीब आदमी की कन्या कोई भी अनाथ निर्धन कन्या शादी के और पैसे के अभाव में शादी से वंचित न रहे उसका घर बसाने की कार्य की हमने मुहिम छेड़ी है, और हम आने वाले 5 सालों में हरिद्वार को इस अभिशाप से बिल्कुल मुक्त कर देंगे कोई भी कन्या अपने घर पर इसलिए बैठी है कि उसके घर वालों पर उसकी शादी के लिए पैसे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *