(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। साल 2024 सनातन प्रेमियों के लिए उत्सव के साथ शुरू हुआ है सभी को 22 जनवरी 2024 का बेसब्री के साथ इंतजार है जब हमारे पूज्य और आराध्य श्री राम लला और माता जानकी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में होगी तब यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन को सभी के लिए यादगार बनाने में सभी सनातन धर्म प्रेमी दिलों जान के साथ जुटें हैं वह न दिन देखते हैं और ना रात। अपना कर्म किए जा रहे हैं इसी श्रृंखला में सती मोहल्ले में अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र घर-घर पहुंचाए गए और सभी से 22 जनवरी के पश्चात एक बार अयोध्या जाकर श्री राम और माता जानकी के दर्शन कर धर्म का लाभ उठाने का अनुरोध किया सनातन प्रेमियों का कहना है कि 470 वर्ष पश्चात हमें राम का मंदिर मिला है इसी उपलक्ष्य में अयोध्या से आए पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र घर-घर वितरित किए जा रहे हैं और 22 जनवरी का दिन एक बार पुनः दिवाली की तरह दिए जलाकर उत्सव की तरह मनाना है यह हम सभी के लिए जो आज की पीढ़ी है उसका परम सौभाग्य है कि हमारे सामने भव्य राम मंदिर का निर्माण और स्थापना हम अपने आंखों से देख पाएंगे हमारी कई पीढियां और कई लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवकों,व संतों के बलिदान के पश्चात हमें राम मंदिर प्राप्त हुआ है। इस मौके पर पार्षद संजीव राय, नेहा वर्मा, नेगी जी, मुकेश धीमान, कांता पुरी, लक्ष्मण, टिंकल कनौजिया, अमित वर्मा, रोहित पुरी वैभव गुप्ता, अनुज सैनी, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पुष्प लता शर्मा, पाली देवी, अनीता सिंह, राम गोपाल शर्मा, जल सिंह, नीलकमल शर्मा, मोहित सैनी, मनोज सैनी, सत्य प्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।