Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Sports Uttarakhand

संत निरंकारी मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर, इस दौरान कैंप में 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया

Spread the love

 

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

लक्सर संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को ब्रांच शाहपुर शीतला खेड़ा सत्संग भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ लक्सर विधायक संजय गुप्ता व क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कन्नौजिया द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल रुड़की ब्लड बैंक की टीम रक्तदान शिविर में पहुंची। रक्तदान शिविर में मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए एक बार फिर संत निरंकारी सत्संग भवन शाहपुर शीतला खेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सद्गुरु द्वारा सिखाई गई मानवता की भावना को अपने मन और चेतना में समाहित कर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से लक्सर, हरिद्वार, विकासनगर, डोईवाला के बाद शाहपुर शीतला खेडा व आस पास के निरंकारी सेवादार भक्तों ने शिविर में उत्साह के साथ रक्तदान किया। सतगुरु बाबा हरदेव जी महाराज का मानवता के प्रति प्रेम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बाबा जी ने सिखाया है कि रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए, नालियों में नहीं। इस कोरोना महामारी में जो परिस्थिति बनी है और जिस प्रकार से संपूर्ण मानव जीवन इस परिस्थिति से जूझ रहा है। ऐसे में मानव का मानव के प्रति प्रेम और सेवा की भावना सभी के मन में बड़ी होनी चाहिए। हम सबको किसी ना किसी रूप में एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है। उत्तराखंड में मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के नेतृत्व में लगातार डोईवाला, विकासनगर, देहरादून आदि क्षेत्रों में समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता। निरंकारी भक्त ऐसे में समय-समय पर रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर ब्लड बैंकों में ब्लड की नियमितता को बनाए रखने में सफल हो रहे हैं। मानव सेवा को तत्पर जात, मजहब बंधन से ऊपर उठकर गुरु हुकुम के अनुसार सेवा को तैयार हैं। इसी भावना के साथ निरंकारी भक्त मानव सेवा में सेवारत हैं। इस दौरान कैंप में 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *