Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कोरोना काल मे खतरों के खिलाड़ी की भूमिका निभाते है पत्रकार:विनय सैनी

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

आज जब हम कोरोनावायरस के खतरे के रूप में अपने जीवन की शायद सबसे बड़ी खबर से रू-ब-रू होने वाले हैं तब हमसे लोगों की ऐसी ही अपेक्षाएं हैं भारतीय पत्रकारिता परिवार के हम लोगों के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है भारतीयों की अगली पीढ़ियां हमें इस कसौटी पर कसेगी।

यह एक मारक वैश्विक महामारी है हर देश और हर व्यक्ति अपनी ही समस्याओं से घिरा है कई बार मीडिया के माध्यम से देश के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि आज कोई देश किसी दूसरे देश की मदद करने की स्थिति में नहीं है

भारत भी इस मामले में अकेला है हमारा देश बेहद जटिल, और हम लोगों के मुक़ाबले कम साधन संपन्न वंचितों की भारी तादात वाला देश है. हम भारतीय पत्रकारों को सम्मान और स्वतंत्रता सबसे बड़े वरदान के रूप में स्वभावतः हासिल है हमें याद रखना है कि मैंने ऊपर जिस सामाजिक करार या दायित्व की बात की है उसका स्रोत क्या है प्रेस की आज़ादी किसी कानून या संविधान में शायद ही दर्ज है. अनुच्छेद 19 हर नागरिक के लिए समान रूप से लागू है और वह हम पत्रकारों को कोई विशेष अधिकार नहीं देता

इंदिरा गांधी की इमर्जेंसी तक हम इस स्वतंत्रता को स्वतः हासिल नेमत मानते रहे जब उन्होंने यह सब छीन लिया था तब कोई रास्ता नहीं नज़र आता था कोर्ट का रास्ता भी नहीं आज के मुक़ाबले कहीं ज्यादा गरीब और अनपढ़ ये भारत के लोग ही थे जिन्होंने महसूस किया कि इंदिरा गांधी ने उनसे और चीजों के साथ-साथ प्रेस की आज़ादी भी चुरा ली है कि यह उनकी सबसे बुरी चाल थी ये लोग कभी नहीं चाहेंगे कि आगे कोई सत्ता दोबारा यह करने की हिम्मत करे उस सामाजिक करार का स्रोत यही है यह भारतीय पत्रकारिता के लिए वैसा ही पहला संशोधन है जैसा भारतीय संविधान का संशोधन होता है।

अगर लोग हमारी आज़ादी को इतनी तवज्जो देते हैं और उसकी रक्षा करते हैं तो वे यह भी आंकेंगे कि हम इस सबके काबिल हैं भी या नहीं

मैं अपने साथी पत्रकारों को अपनी आशंकाएं जाहिर करते हुए सुनता हूं. कोई भी, अगर वह समझदार है, आशंकाओं से पूरी तरह मुक्त नहीं हो सकता डरना अच्छा भी है, और आत्मरक्षा तो एक अहम सहज प्रवृत्ति है कहा भी गया है कि जान है तो जहान है कोई भी लापरवाही नहीं बरत सकता उथल-पुथल वाले और हिंसाग्रस्त इलाकों में खतरों के खिलाड़ी वाली भूमिका में काम करते हुए मुझे जो अनुभव हासिल हुए उन्होंने मुझे यही सिखाया है न्यूज़रूम में बैठा कोई भी समझदार लीडर किसी को बेवजह खतरे में डालने की शायद ही सोचेगा।

लेकिन हम पत्रकार हैं जब हमारे जीवन की सबसे बड़ी घटना घट रही है, एक अरब से ज्यादा लोग हमारे मुक़ाबले कहीं ज्यादा डरे हुए और कहीं कम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं उनकी यही अपेक्षा होगी कि हम उनके आसपास रहें, उन पर नज़र रखें, उनकी खबर देते रहें, रिपोर्टिंग और एडिटिंग करते रहें, अगली पीढ़ियों के लिए इस सबको रेकॉर्ड करते रहें, और नाइंसाफ़ियों एवं सरकार की खामियों को उजागर करते हुए खतरे की घंटी बजाते रहें इस दुष्ट कोरोना वायरस के कारण आई आपदा जैसी परिस्थितियों में इंसाफ और इतिहास की मांगों को पूरा करने की पहली ज़िम्मेदारी हम पत्रकारों की ही होती है

अगर हम इसमें नाकाम रहते हैं तो यह इतनी भारी नाकामी होगी कि हमें खुद को पत्रकार कहना भी छोड़ देना पड़ेगा ध्यान रहे कि हममें से कुछ अगर नाकाम भी होते हैं तो हर कोई नाकाम नहीं होगा हमारे पेशे के कुछ सम्माननीय लोग जरूर चमकेंगे इस दौर के कुछ ऐसे पत्रकार जरूर उभरेंगे जिन पर भावी पीढ़ियां फक्र करेंगी जो पीछे रह जाएंगे उन्हें भी आसानी से नहीं भुला दिया जाएगा बस इतना होगा कि लोग उन्हें उस तरह नहीं याद करेंगे जिस तरह वे याद किया जाना चाहते होंगे।

मैं हमेशा इस बात में यकीन रखता हूं कि कोई भी आपदा जिस तरह शुरू होती है उससे अंततः ‘कम घातक’ ही साबित होती है सुनामी के सिवा हर आपदा के मामले में मेरा यह यकीन सही साबित हुआ है मैं तो यही कहूंगा कि हम सब इस संकट को पार करेंगे और बाकी जीवन इसकी कहानियां सुनते रहेंगे हम पत्रकार लोग तिलचट्टे के समान होते हैं, और यह कहते हुए मेरा इरादा उस बेचारे कीड़े का अपमान करना नहीं है हम तो बस उसकी तरह हर हाल में ज़िंदा रहेंगे

इस संकटपूर्ण सप्ताह में न्यूज़रूम में किसी ने मुझसे एक अच्छा सवाल किया— अगर हालत सचमुच बहुत बुरे हो गए और हममें से कुछ लोग खबर देते हुए न रहें तब क्या होगा? इसका सीधा-सा जवाब यही हो सकता है कि ऐसी असंभव घटना घट भी जाए तो भी कुछ पत्रकार होंगे

जो खबर देते रहेंगे पत्रकारिता अपना काम करती रहेगी प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संदेश में दो बार कहा कि डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों, सरकारी अफसरों आदि की तरह मीडिया भी आवश्यक सेवाओं में शामिल है मीडिया को आवश्यक सेवाओं में शामिल करना एक सुखद बदलाव है अब तक जिन दशकों में हम काम कर रहे थे, उसमें हमें महामारी जैसा माना जाता था लेकिन हमें खुद यकीन होना चाहिए कि हम महत्वपूर्ण हैं और एक आवश्यक सेवा देते हैं हमारा स्वाभिमान, हमारी शान, हमारा नियति बोध, सब कुछ इस एक आस्था से निकलता है कि हम अहमियत रखते हैं सत्ता से हमारा मतभेद है, और हमेशा रहेगा और यह किसे नहीं होता, किस लोकतंत्र में नहीं होता ? जरा डोनाल्ड ट्रंप पर गौर कीजिए, जो अमेरिका के सबसे अच्छे पत्रकारों और ग्लोबल मीडिया के महान संस्थानों की हमेशा लानत-मलामत करते रहते हैं या बीबीसी से प्रेरणा लीजिए, जिस पर मारग्रेट थैचर ने फाकलैंड युद्ध के बीच में ही हमला किया था कि वह देशभक्त नहीं है और दोनों पक्षों को एक ही तराजू पर तौल रहा है इसके जवाब में बीबीसी रेडियो के प्रमुख रिचर्ड फ्रांसिस ने सीधा जवाब दिया था कि ‘बीबीसी को मौजूदा कंजरवेटिव ब्रिटिश सरकार से देशभक्ति का कोई सबक सीखने की जरूरत नहीं है पोर्ट्समाउथ में जो विधवा हुई और ब्यूनस आयर्स में जो विधवा हुई, दोनों में कोई फर्क नहीं है

हम सरकारों से सवाल करते रहेंगे, उन्हें परेशान करते रहेंगे वे हम पर हमला करेंगी. यह खेल चलता रहेगा यह टकराव बदलते निज़ाम के मुताबिक तीखा और तल्ख होता रहेगा लेकिन आज जो आपदा आई है उसमें हम सबको इस तरह की चिंताओं को परे कर देना चाहिए. इसलिए, कमर कस कर तैयार हो जाइए यह कोरोना युग पत्रकारिता के लिए ऐसी चुनौती लेकर आया है जैसी उसे पहले कभी नहीं मिली थी
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं इस विश्वास के लिए शुक्रिया
आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं।
हमारे न्यूज़ रूम में योग्य रिपोर्टरों की कमी नहीं है देश की एक सबसे अच्छी एडिटिंग और फैक्ट चैकिंग टीम हमारे पास है, साथ ही नामचीन न्यूज़ फोटोग्राफर और वीडियो पत्रकारों की टीम है हमारी कोशिश है कि हम भारत के सबसे उम्दा न्यूज़ प्लेटफॉर्म बनाएं।हम इस कोशिश में पुरज़ोर लगे हैं।
पत्रकारिता दिवस पर विशेष:-
विनय सैनी-
(स्वतंत्र पत्रकार) की कलम से-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *