उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
बांगरमऊ उन्नाव। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर आज तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा आज प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में यहां की तहसील मुख्यालय पर आज सपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जमकर की गई धांधली, पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि जैसी अनेक मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर सपा के जिला महासचिव व पूर्व प्रत्याशी सुरेश पाल पूर्व विधायक बदलू खां, पूर्व विधायक इरशाद खां, वरिष्ठ सपा नेता अर्जुनलाल दिवाकर, समाज सेवी शशांक शेखर शुक्ला, आलोक त्रिपाठी, संजीव त्रिवेदी, रमेश रावत, शरीफ खान, सत्येंद्र कुमार यादव, दिलीप यादव, प्रेम यादव बउवा पाल, अहमद रजा व दाउद सहित काफी संख्या में सपाई मौजूद रहे।।