रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
हरिद्वार।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस अवसर पर हरिद्वार स्थित एक होटल में रक्तदान कर उनके दीर्घायु की कामना की गई।ऋषिकेश एम्स से आए हुए डॉक्टरों की टीम दोबारा डॉ.निशंक के जन्मदिवस पर रक्तदाताओं से लगभग अस्सी यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।मेयर गौरव गोयल ने डॉ.निशंक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते देते हुए कहा कि वे दीर्घायु हों तथा शीघ्र स्वस्थ होकर क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता की सेवा के लिए कार्य करें।उन्होंने कहा कि डॉ.निशंक के जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर महान कार्य किया गया है।भाजपा के जिला महामंत्री आदेश सैनी ने डॉ.निशंक को अनुभवी एवं कवि हृदय बताते हुए कहा कि आज उनके जन्म दिवस पर रक्तदान का जो कार्य पार्टी के लोगों द्वारा किया गया है,वह बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने डॉ.निशंक के स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सैनी जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा,कुलदीप गोयल,प्रतिभा चौहान,राजबाला सैनी,रवि राणा,प्रदीप पाल,लव शर्मा,चंदन त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।