शादाब अली की खास रिपोर्ट
एसओ प्रेमनगर धनराज बिष्ट के इस से सराहनीय कार्य से एक बूढ़ी माँ ने किया धन्यवाद अदा वही साथ मे महिला सिपाही रही मौजूद।
इसके साथ ही बेवजा घर से बाहर घूमने वालों को भी दे रहे हिदायत और ना मानने पर कर रहे हैं कार्रवाई।
वही जिले में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने के लिए लोगों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में यह व्यवस्था बनाई गई। राज्य से बाहर गए लोगों को भी लौटने पर सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा देहरादून प्रेमनगर चौक पर बाहरी राज्यों से आने वाले या अन्य लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
इसकी स्वास्थ्य विभाग मानिटरिंग करेगा। ऐसे लोग बाहर जाने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते। एसओ धनराज बिष्ट लागतार अपने पुलिस स्टाफ के साथ कर रहे चेकिंग। वही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ना दर्ज होने वालों को देहरादून में घुसने नही दिया जा रहा है।