Blog Dehradoon Entertainment Haridwar Roorkee Uttarakhand

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पहुंचे,पिता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के रुड़की सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंच कांग्रेस में वरिष्ठ स्तम्भ रहे स्वर्गीय श्रीराम बिहारी गुप्ता के स्वर्गवास को लेकर दुख व्यक्त किया एवं परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कांग्रेस में अक्सर उनकी मुलाकात श्रीराम बिहारी गुप्ता से होती रहती थी और वह हमेशा कांग्रेस की सेवा दिल से करते थे।कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में अक्सर उनकी सहभागिता देखने को मिलती थी।हरिद्वार आते जाते हुए भी उनसे मुलाकात होती रहती थी। उत्तर प्रदेश के समय में भी वह कांग्रेस की सेवा तनमनधन से करते थे।आज उनके ना रहने से कांग्रेस को बहुत बड़ी क्षति हुई है,जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।उन्होंने सचिन गुप्ता से कहा कि जैसे आप अपने पिताजी के साथ मिलकर कांग्रेस की सेवा कर रहे थे अब आपको इस को आगे बढ़ाते हुए स्वयं जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कांग्रेस की सेवा करनी है।सचिन गुप्ता ने कहा कि वह हमेशा अपने पिताजी के बताए हुए पदचिन्हों पर चले हैं एवं तनमनधन से वह भी कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं।सचिन गुप्ता ने बताया कि पिताजी की भी यही इच्छा थी कि जय कांग्रेस के माध्यम से नगर की जनता की सेवा करें। वह कांग्रेस के एक सफाई के रूप में अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा से पार्टी और जनता की सेवा मैं अपना सब कुछ समर्पित कर देंगे तथा पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने उन्हें हाईकमान पर भरोसा रखने को कहते हुए विश्वास जताया कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है।उन्होंने सचिन गुप्ता से अपनी ओर से रुड़की विधानसभा से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी रखने को भी कहा।पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ-साथ उनके आवास पर कई वरिष्ठ नेता पहुंचे,जिनमें गोचर के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी,हरिद्वार पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने भी सचिन गुप्ता जी के समक्ष श्रीराम बिहारी गुप्ता के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया एवं अपनी संवेदनाएं रखीं।इस अवसर पूर्व पार्षद किरण भाटिया,रुड़की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री नासिर परवेज, पीसीसी सदस्य उदय पुंडीर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजपाल सिंह,प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेक्खों,हरिद्वार लोकसभा प्रभारी अनुसूचित विभाग पंकज सोनकर,आईटी महासचिव आशीष सैनी,अमित सोनकर,रहीस अहमद,राजेश सिंघल,सुधीर शांडिल्य,अमित कुमार, सुशील कश्यप,ईशा त्यागी,मुब्बासिर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *