(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की।ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा लगातार सेलिब्रिटीज को खानपुर, रुड़की, हरिद्वार, लक्सर विधानसभाओं में बुलाना और जनता को अपनी और आकर्षित करना पहले से ही लगातार बना हुआ है इसी क्रम में आज लक्सर के ग्राम गनोली में खादर क्षेत्र को लेकर खादर महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के मशहूर सिंगर ज्ञानेंद्र सरदाना और अजय हुड्डा ने अपनी – अपनी परफॉर्मेंस गाने और डांस के माध्यम से दिखाई जिस पर खानपुर और लक्सर विधानसभा के लोगों ने जमकर तालिया और डांस कर दोनों मशहूर सिंगरों का मनोरंजन किया वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि खादर क्षेत्र के लोगों के लिए उन्होंने खादर महोत्सव कार्यक्रम शुरू किया है। और यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाया जाएगा हर वर्ष मशहूर कलाकार और सेलिब्रिटी इस खादर महोत्सव में भाग लेगा ताकि यहाँ के क्षेत्र के लोगों को बड़े बॉलीवुड कलाकारों और सेलिब्रिटी से रूबरू होने का मौका मिलेगा वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कार्य लगातार चल रहा है। खादर के लिए बाईपास की व्यवस्था जल्द की जाएगी और फरवरी माह में यहां पर सिडकुल का लोकार्पण भी किया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सालय का कार्य शुरू हो चुका है और जो बड़ी योजना है। वह भी क्षेत्र लाई जाएगी, कहाँ की उनको लगता है कि खादर क्षेत्र के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं रह गया, जो कुछ रह गया हो।