रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रैली का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीत स्वरूप तथा सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी ने सामूहिक रूप से किया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने हानि के विषय में जानकारी के साथ-साथ प्लास्टिक की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी ने विद्यार्थियों को रैली हेतु प्रेरित करते हुए आह्वान किया कि वह अपने परिजनों को पॉलिथीन रोकथाम हेतु प्रेरित करें । साथ ही बताया कि रैली में कक्षा 5, 6,7, 8 के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं ।जिन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए ।रैली को सुचारू रूप से संचालित करने में विद्यालय के मैनेजर देव किशोर एवं विद्यालय के शिक्षकों जितेंद्र सिंह,गौरव बिष्ट ,सनी धीमान, आरती, सुनीता चौहान, कनक त्यागी,मीनू मित्तल,अनुष्का, शिवानी चौधरी, सदफ, अनुज कुमार,अनुराधा ,सीमा सैनी आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपना सहयोग दिया रैली का आयोजन विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर तांशीपुर शिव मंदिर थिथकी की रोड होते हुए नहर के पुल पर समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र उज्जवल चौधरी ने संगीत तथा वाद्य यंत्र के माध्यम से पॉलिथीन मुक्त विषय पर अपना अपने विचार व्यक्त किए । इस रैली आयोजित कार्यक्रम में साहस चौधरी इच्छा सलार दिव्यांशु वैभव वंश ख्याति इच्छा तृप्ति केशव देव उज्जवल आदि विद्यार्थियों के साथ साथ समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।