रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी चौ. सुभाष नंबरदार ने टीम के साथ मंगलौर बाईपास ब्रिज के नीचे कांवड़ियों को फल वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि श्रावण माह में कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा करने से बड़ा पुण्य मिलता हैं। और भगवान भोलेनाथ खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धापूर्वक कांवड़ियों की सेवा करता हैं, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु हैं, उनकी कृपा सभी पर बनी रहे। साथ ही कहा कि कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। रास्ते में अनेक बाधाओं का सामना उन्हें करना पड़ता हैं। इसलिए कांवड़ियों की सेवा अवश्य ही करनी चाहिए। सनद रहे कि चौ. सुभाष नंबरदार पिछले लंबे समय से कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं, उनके द्वारा समय-समय पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। जो एक बड़ा पुनीत कार्य हैं। और अन्य लोगों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष चै. सागर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार चैधरी, अनिल त्यागी, बबलू सैनी, ब्रह्मानंद चौधरी,अमर मौर्य आदि मौजूद रहे।