Blog Uttarakhand

रुड़की के मंगलौर के बिझोली गांव के में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे हुआ पथराव, मरीज अस्पताल में भर्ती

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रूड़की के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र बिझोली ग्राम में पूर्व में दो पक्षों में कहासुनी को लेकर मामला इतना बढ़ गया की लाठी-डंडों के साथ पथराव का मामला भी समने आया हैं वही दोनों पक्षों ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारे गांव के कुछ दबंग व्यक्ति मोटरसाइकिल के साइलेंसर उतारकर गांव में हुड़दंग मचा रहे थे, उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नही समझे उसी बात को लेकर विपक्षी पार्टी के दबंग लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कोतवाली मंगलौर पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। वही पीड़ित परिवार का कहना है हम लोग सुबह घर से जैसे ही नाश्ते का सामान लेने के लिए दुकान से निकले तभी विपक्षी पार्टी ने हमारे ऊपर लाठी डंडों और पथराव कर दिया 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तभी उप जिला चिकित्सालय रुड़की आकर अपना इलाज कराया। जिसमें दिनेश नामक के युवक को उप जिला चिकित्सालय रुड़की से अत्यधिक चोट लगने के कारण रेफर कर दिया गया था, मरीज को निजी अस्पताल विनय विशाल हेल्थ केयर अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया वही अस्पताल के डॉक्टर विनय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी मरीज को आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया हैं, सिर में गंभीर चोट आने के कारण सिर में खून जम गया था मरीज का इलाज़ किया जा रहा है वही सीओ मंगलौर ने बताया कि पुलिस ने द्वारा दोनों पार्टियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी होगा नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *