रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुडकी।समाजसेविका सपना चौहान के बड़े भाइयों द्वारा केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर क्षेत्र के मंदिर में जलाभिषेक किया गया।अरुण चौहान,विशाल,रेशब तथा विशु ने बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में दर्शन कर देश-प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली के साथ ही परिजनों सुख-समृद्धि की भी कामना की।दर्शन करने के बाद चारों ने हरिद्वार पहुंच स्नान किया एवं पवित्र गंगाजल लेकर अपने क्षेत्र मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद घर पहुंचे चारों भाइयों को परिजनों ने जहां अपना आशीर्वाद दिया,वहीं बहन सपना चौहान द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाःउन्होंने कहा कि यह क्षण उनके तथा परिवारों के लिए बड़ा ही अद्भुत क्षण है और भगवान शिव की कृपा सावन के पवित्र माह में उनके ऊपर बरस रही है।