रिपोर्ट:-अनिल त्यागी प्रभारी रुड़की
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल ने पेराई सत्र 2022=23 के गन्ने का छः दिन का बकाया भुगतान गन्ना समिति को जारी किया है। समिति के माध्यम से यह भुगतान की धनराशि जल्द ही किसानो के बैक खातों में पहुंच जायेगी। इससे किसानो को 25 मार्च तक आपूर्ति किए गन्ने का भुगतान प्राप्त हो जाएगा।
झबरेड़ा क्षेत्र के इकबालपुर शुगर मिल ने चालू पेराई सत्र का गन्ना भुगतान किसानो को 19 मार्च तक का भेजा हुआ था। मिल प्रबन्धन ने 20 मार्च से लेकर 25 मार्च तक का बकाया भुगतान इकबालपुर गन्ना समिति को जारी किया है। इकबालपुर गन्ना विकास समिति के विषेश सचिव सुजेश नवानी ने बताया है इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन ने छ दिन का गन्ना भुगतान जारी किया है। दो दिनों के अंदर यह धनराशि किसानों के बैक खातों में भेज दी जायेगी इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन ने बताया है कि किसानो को 26 मार्च तक का भुगतान गन्ना समिति के माध्यम से भेजा गया है। इस पेराई सत्र का बकाया गन्ना भुगतान 17 दिनों का ही शेष रह गया है। इसको भी जल्द ही भेजने के प्रयास किए जा रहें है।