Blog Dhanori Haridwar Laksar Roorkee Uttarakhand

रुड़की क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सचिव डॉ. रकम सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर क्वाड्रा कैंपस में वृक्षारोपण किया

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ पर्यावरण की सुरक्षा, आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। धरती पर पेड़ों ओर पौधो के अस्तित्त्व के बिना प्राणियों का अस्त्तिव सम्भव नही है। प्रकृति के बचाव और संरक्षण के लिये पेड़ लगाना ओर पेड़ो का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। आज हर तरफ ऑक्सीजन की कमी होने से त्राहि त्राहि मची हुई है और व्यक्ति आक्सीजन के सिलेंडर लेने में परेशान है। यदि समय रहते हमने पेड़ ना लगाए और लगे हुये पेड़ो का संरक्षण नही किया, तो वो दिन देखने को मिल सकता है जब व्यक्ति की पीठ के पीछे ही आक्सीजन सिलेंडर बंधा होगा। आज जो हम बड़े पेड़ देखते है, जिनसे हमे आक्सीजन ओर छाया, फल मिलते है, यह सब हमे हमारे पूर्वजों से विरासत में मिले है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी आने वाली पीढ़ी के लिये इस विरासत को बढ़ाकर दे और प्रकृति पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *