रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। महंत इंद्रेश हॉस्पिटल व जगत बंधु सेवा ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड के द्वारा आयोजित केंसर जागरूकता अभियान एव सम्मान समारोह का कार्यक्रम समाज सेवी आदिल फ़रीदी के कैंप कार्यालय ग्राम इक़बालपुर खाताखेड़ी में आयोजित किया गया । जहां वरिष्ठ समाज सेवी मौ.आदिल फ़रीदी को जीवन रक्षक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । जगत बंधु सेवा ट्रस्ट संस्थापक सुमित ने प्रजापति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ समाज मौ.आदिल फ़रीदी दिन रात मेहनत करने वाले एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा करने का बीड़ा उठाया है अगर मरीजो की बात कि जाए तो इन्होंने लगभग एक हज़ार मरीजो को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के द्वारा लाभ दिलवा चुके है और वही वरिष्ठ समाज सेवी आदिल फ़रीदी ने मीडिया एवम् संगठन से आए लोगो का माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया और बताया कि आगामी ६ अगस्त को फिर से कैंप कार्यालय खाताखेड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगो से अपील की आई फ्लू बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर परअरशद,नदीम,सलमान,अर्शील ज़िला पंचायत सदस्य,अमजद,परवेज़,मुदस्सिर,मुज्जमिल,सोनू,पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी,डाल चंद्रा,अंकित सोंधीं,अंकित त्यागी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मोजूद रहे ।