(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रूड़की) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने अपने कैंप कार्यालय ग्राम खाता खेड़ी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 28 तारीख को हमारे कैंप कार्यालय पर महंत इंद्रेश के द्वारा कैंसर जागरूक अभियान के तहत एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जो सुबह के 11:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक चलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस कैंप के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे कैंप कार्यालय पर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के डॉ.अजीत तिवारी जो न्यूरोसर्जन है। वह भी आएंगे मोहम्मद आदिल फरीद ने बताया कि मेरे माध्यम से 8 से 10 सर्जरी कैंसर की हो चुकी हैं। जिससे ग्रामीणों को और क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिला है। लगातार क्षेत्रवासी भी मोहम्मद आदिल फरीदी का धन्यवाद करते रहते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी, सलमान, अरशद चाचा, अजय कुमार, कादिर,नदीम इत्यादि लोग मौजूद रहे।