Uncategorized

धूमधाम से संपन्न हुआ विशाल संत समागम, बुरी आदते त्यागने और शिक्षा हासिल करने का लिया संकल्प

Spread the love

रिपोर्ट :एसडी गौतम नागल प्रभारी

यमुनानगर।अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में बेगमपुरा शोध संस्थान चेरीटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सतगुरु रविदास समनदास ध्यान योग आश्रम फर्कपुर जगाधरी में विशाल सत्संग आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास महाराज के चरणों में दीप प्रज्वलित कर आरती वंदना से किया गया। संगत को निहाल करते हुए आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी महाराज ने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही हर प्रकार की समस्या का समाधान होता है जिसके लिए उनके द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास इंटरनेशनल स्कूल स्थापित किया जा रहा है जिसमे सभी की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने सभी से गंदे खान पीन व नशे जैसी बुरी आदतों छोड़कर शाकाहारी भोजन करने तथा नियमित व्यायाम आदि करने की बात कहते हुए सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कहते हुए कहा कि संत महापुरुष सभी के पूजनीय होते है जिन्हे जाति बिरादरी में नही बांटना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आश्रम में संत कंवरपाल ब्रह्मचारी द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रसंशा करते हुए आश्रम निर्माण में ग्यारह लाख रुपए दान करने की घोषणा करते हुए सभी से डॉ० भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष से सीख लेने की बात कहते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान से अधिकार अधिकार प्राप्त करने की बात कहते हुए डॉ०अंबेडकर को कानून के साथ साथ आर्थिक मामलों के भी अच्छे जानकार थे उन्होंने डॉ० अंबेडकर को सबसे अच्छा समाज सुधारक बताते हुए नमन किया कर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के समानतावादी मार्ग पर चलने की बात कही। मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम अरोड़ा ने समाज में फैली नशे जैसी बुरी कुरीतियों से दूर होकर संतो के विचारो पर अमल करने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ० निर्मल सिंह, भीमसिंह राठी, सोमप्रकाश नंबरदार, विपिन कैमरी, मुकेश गर्ग, मनदीप टोपरा, मधु चौहान व सुमन गोलनी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अतिथियों व पत्रकार एसडी गौतम भाटखेडी समेत अभय दास डालियान, मित्रसेन रविदासी, अनिल मंडेबर, मनोज जैजान समेत आदि यू ट्यूबर संचालकों को सारोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन रोहताश कुमार व संदीप कुमार ने किया।इस दौरान संत वीरसिंह हितकारी, गुरुपाल दास, गुलाब दास, शिवराम, सुरेंद्र सिंह, जैनदास हितकारी, श्रद्धादास, आचार्य योगानंद, मिंटूदास, राजेश दास, ईश्वर दास, राजपाल दास, सतबीर दास, सुखबीर दास, परमदास, कृष्णदास, गुरुप्रसाद आदि महात्माओ समेत गुरुमीत, बलजीत, तरुण चौधरी, रविंद्र प्रधान, संदीप नागरा, महेंद्र, अनिल, गुरूचरण कटारिया, हरिकिशन, मेहरदास, मेवाराम, जय साहब, परमाल सिंह गोंदवाल, अक्षय कुमार, रमेश, अनुज कुमार, सागर समनदासिया, विश्वास कुमार व निक्कू समेत हजारों अनुयाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *