रिपोर्ट:_ ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी हरिद्वार में गन्ना सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। सी डी आई हरिद्वार बी के चौधरी द्वारा लिब्बरहेडी परिक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें गन्ना पर्यवेक्षक सर्वे कार्य करते हुए पाए गए । बी के चौधरी द्वारा बताया कि आज ग्राम उदलहेड़ी, कुरड़ी, सैदपुरा गांव में जाकर सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें गन्ना पर्यवेक्षक छोटेलाल ग्राम उदलहेड़ी में गन्ना पर्यवेक्षक सुनील चंद्र सेमवाल ग्राम कुरडी में, गन्ना पर्यवेक्षक मुकेश कुमार ग्राम सैदपुरा में सर्वेक्षण कार्य करते हुए मौके पर मिले । बी.के चौधरी ने बताया कि इस बार गन्ना सर्वेक्षण का कार्य जीपीएस टेबलेट के माध्यम से किया जा रहा है । जिसमें पारदर्शिता और अधिक आएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को भी गन्ना सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करना चाहिए ताकि पेराई सत्र में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो । साथी इस बार किसानों को घोषणा पत्र बनना अनिवार्य है। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग तत्पर है तथा उसमें समय-समय पर अनेक सुधार लाए जा रहे हैं। गन्ना सर्वेक्षण कार्य निरीक्षण के समय सुनील चंद्र सेमवाल, छोटेलाल, मुकेश कुमार एवं कृषक, इंदर सिंह मौजूद रहे।