रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। प्रदेश में इस वर्ष भारी बारिश ने काफी तांडव मचाया है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी जमकर भारी बारिश हुई है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण डेंगू का घातक प्रकोप देखने को मिल सकता है। वही डेंगू के मरीजों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। डेंगू से निपटने के लिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की के द्वारा कमर कस ली गई है। तो इसी क्रम में सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। और जांच से लेकर भर्ती करने तक की सुविधा अस्पताल में मौजूद है। वहीं उन्होंने कहा कि अभी डेंगू की शुरुआत हुई है अभी कोई गंभीर वाली बात नहीं है। फिर भी हमारे द्वारा डेंगू को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें अभी 6 बेड की सुविधा उपलब्ध है। और यदि जरूरत पड़ती है तो 15 से 20 बेड भी हम और रिजर्व कर लेंगे। और अस्पताल में प्लेटलेट्स और सभी प्रकार की जांच और जंबो प्लेटलेट की सुविधा भी हमारे द्वारा पूरी कर ली गई है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार बरसात काफी हुई है तो सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। अपनी छतों पर पानी जमा ना होने दें। जागरूक रहें ताकि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से निपटा जा सके।