रिपोर्ट जावेद अंसारी जिला प्रभारी
पिरान कलियर गुरुवार को बढ़ती ठंड के कारण रुड़की तहसीलदार शालिनी मौर्य ने कलियर पहुंचकर जायरिनों की सुविधा के लिए रैन बसेरा एवं मेहमान खाने आदि स्थानों का निरीक्षण कर जरूरी इंतजामत एवं ठंड से बचाव हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अच्छे इंतजाम के निर्देश दिए । और कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों (जायरिनों)को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ठंड से बचाव हेतु सभी जरूरी इंतजाम किए जाए।निरीक्षण के समय साथ रहे लेखपाल अनुज कुमार यादव,थाना प्रभारी जहांगीर अली, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात,अहसान अली,दरगाह सुपरवाइजर राव सिकंदर आदि।