रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
झबरेड़ा के प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर अमन गुप्ता ने नगर पंचायत सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से आग्रह कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया, शिविर में आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 105 लोगों ने आवेदन जमा किए, वहीं प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया कि जल्द ही झबरेड़ा में विशाल पेंशन शिविर लगाया जाएगा उसमें मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, की जरूरत पड़ती है। इसलिए आज इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर नायब तहसीलदार गोपीलाल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल राहुल चौहान अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक , ओमपाल सिंह अखिलेश वर्मा सभासद शाहरुख मलिक सभासद सत्येंद्र मित्तल सभासद अनुज सैनी मौजूद रहे।