रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की नेहरू स्टेडियम में चंपावत उपचुनाव जीतने के सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को पहली बार शिक्षानगरी रुड़की पहुंचे. सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया। साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ.कल्पना सैनी को बधाई दी। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा है। उत्तराखंड गठन के बाद पहली बार सरकार रिपीट हुई है। ये उत्तराखंड की जनता ने इतिहास रचा है। रविवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ.कल्पना सैनी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम धामी ने कहा कि कल्पना सैनी के परिवार का भारतीय जनता पार्टी से पुराना नाता रहा है। कल्पना सैनी के पिता पृथ्वी सिंह के साथ उन्होंने काम किया है. वह पूरी तरह से जनता को समर्पित थे । उनके पदचिन्हों पर चलकर कल्पना सैनी भी जनता की सेवा को समर्पित हैं। वहीं पर कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मैं भी जॉइनिंग की।