रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूड़की के इकबालपुर में उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूड़की के इकबालपुर में जय भारत सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं रूड़की के इकबालपुर ग्राम मे उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय भारत सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला और हाथों में काली पट्टी बाँधकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश प्रभारी शमीम अल्वी के निर्देश पर आज पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ जो अन्याय किया है उसे कांग्रेस कार्यकर्ता और देश की जनता कभी बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की जनता के दिलों मे जगह बनाई है जिसे वह कभी निकाल नही पाएंगे। राहुल गांधी की लड़ाई में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। कांग्रेस नेता रूप चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर रही है जिसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय को लेकर उनके साथ खड़ा है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बाँधकर और जय भारत सत्याग्रह यात्रा निकाल कर विरोध जताया है और जरूरत पड़ने लरा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता मोहम्मद आदिल फरीदी, पूर्व प्रधान अजाज, रूप चौधरी, कादिर, अफजाल, अमजद, कालू, मुस्तकीम, गुलजार, परवेज, सोनू, छोटू, आसिफ, कादिर, मुदस्सिर, मुजम्मिल, नूर मोहम्मद, लकी, रिजवान, नाजिम, ब्रह्मपाल, सनाउल्लाह, आदि लोग उपस्थित रहे।