Blog Dehradoon Dhanori Entertainment Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Uttarakhand

वृक्षारोपण गांव अड़ींग स्थित ऐतिहासिक किलोल कुंड के चारों ओर ब्रज अकादमी के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण किया गया

Spread the love

रिपोर्ट ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सी ई ओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप, पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बारी बारी से पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत ग्रामीणों ने कई एकड़ में फैले कुंड के चारों तरफ पौधे रोपे।
अकादमी के अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया के किलोल कुंड ऐतिहासिक है। इसी के चलते यहां पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि लगाकर उसका सौंदर्यीकरण किया गया लेकिन गांव में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था ना होने के कारण कुंड को कूड़ा घर बनाया जा रहा था। इसे ग्राम प्रधान श्रीमती स्नेह लता द्वारा श्रमिकों की मदद से काफी हद तक साफ करने का प्रयास किया गया। साफ सफाई के बाद सामूहिक रूप से चारों तरफ पौधे रोपे गए। पौधारोपण में अनेक ग्रामीणों ने सहयोग किया। कुंड के चारों तरफ 500 पौधे लगाने हैं। बाकी बच्चे पौधों को लगाने के लिए भी गड्ढे खुदाई का कार्य आगे किया जाएगा। अहम बात यह है की पौधारोपण के लिए गांव के युवाओं ने अपनी इच्छा अनुसार पौधे दान किए। कार्यक्रम में बृजेंद्र किशोर, संजय अग्रवाल, अशोक सिहोरा, आदित्य शर्मा, विपिन चौधरी, बलराम यादव, सौरभ, मुरारी, ब्रजकिशोर,कंचन, मनोज शर्मा, रामपाल सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सिंघल, कपिल सेठ, विंदो पंडित तथा सहित अनेकों लोगों का सहयोग रहा. क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन एवं इंस्पेक्टर गोवर्धन के अलावा अडींग चौकी के स्टाफ ने मौजूद रहकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया. ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से अड़ींग गांव के फीडर से देहात की फीडर को अलग करने की मांग रखी जिसके निर्देश उन्होंने तत्काल एक्शन को दे दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *