रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।अग्रवाल सभा महिला विंग की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में वैश्य समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया।मुख्य अतिथि मेयर की धर्मपत्नी शालिनी गोयल,अध्यक्ष सावित्री मंगला तथा कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी को होली की बधाई देते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह त्यौहार जहां रंगों का त्यौहार है,वहीं आपसी भाईचारा एवं सौहार्द उत्पन्न करने का भी त्यौहार है।इस त्यौहार को हम सभी को आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए व होली की खुशियों को आपस में बांटना चाहिए।वक्ताओं ने कहा कि होली का त्यौहार प्राचीन भारतीय त्यौहार है।यह त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,सत्येंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल,राकेश गोयल, अग्रवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री मंगला,समाज सेविका पूजा गुप्ता,रमा गुप्ता, संयोजिका रजनी,नमिता,नीरू गुप्ता,राकेश अग्रवाल,अन्नु,रिमा बंसल,ममता गोयल,मनीषा, सुमन,अनीता,रजनी,शुभा,क्षमा, रमा व शिखा आदि बड़ी संख्या में महिला मौजूद रहे।अंत में अतिथियों का अग्रवाल सभा की ओर से सम्मान किया गया।