Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

ग्राम गोपालपुर में गन्ना किसानों में सामूहिक सभा करके,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

प्रतियोगिता का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी.के.चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को नैनो यूरिया तरल का उपयोग करना चाहिए । इसके बाद बी के चौधरी द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। उन्नतशील दुधारू गाय में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश अमित कुमार विकास कुमार अमित कुमार। दुधारू भैंस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश श्री पवन कुमार, ललिता ,शेर सिंह। बैलों की जोड़ी में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमश जग्गू सिंह ,मोनू सिंह, महकार सिंह रहे ।

प्रतियोगिता में मुख्य रुप से श्री सुरेश कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह श्री सुनील , सुनील चंद्र शर्मा , मोनू कुमार अरविंद कुमार पप्पल सिंह सिंह चौहान पृथ्वीराज चौहान किरण पाल सिंह श्री अशोक कुमार के जगत सिंह दुष्यंत सिंह रेशम सिंह राजेंद्र सिंह किशन सिंह ईशम सिंह बालेश्वर जग सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *