Uncategorized

रुडकी अग्रवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया,गुरु पूर्णिमा पर्व, कार्यक्रम में अनेकों भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को आनंदित किया

Spread the love

रिपोर्ट :- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुडकी।  देशभर में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में माँ की देन दुःख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल भी अग्रवाल धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रुड़की वाले संत बाबा जी ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में अनेकों भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को आनंदित किया। साथ ही गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि बिन गुरु ज्ञान नही, ज्ञान बिना जीवन, इसलिए जीवन में गुरु का महत्व सबसे ज्यादा है। हमे अपने गुरु के आशीर्वाद से उनके बताये रास्ते पर चलकर जीवन की सफलता हासिल करनी चाहिए। रुड़की वाले संत बाबा जी ने बताया कि गुरु ही अपने शिष्यों का अधंकार से उजाले का मार्ग प्रशस्त करता है ओर उन्हें ज्ञान रूपी ज्योति देकर उनके जीवन में सफलताओं का उजियारा करता है। हमे गुरु का स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबाजी के भजनों पर जमकर नाच-गाकर आनंद उठाया।कार्यक्रम में मां की देन डेरे के सेवादर व भक्तगण के अलावा विधायक प्रदीप बत्रा, चौ. गजे सिंह, दीपक पंवार, चौ. सुरेंद्र सिंह चौ.रविन्द्र सिंह, चौ. मगन सिंह, डॉ. कुलबीर सिंह, सतीश गोस्वामी, कुलदीप त्यागी, तुषार सैनी, चौ. अनिल, चौ. सुनित, चौ. मोनू, रूपेश ग़ोयल, राजीव गुप्ता, सन्नी सचदेवा, डॉ. शिवांश सचदेवा, नीलम, सुषमा, पूनम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *