Uncategorized

रुड़की निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सभी सदस्य, कोतवाली गंगनहर पहुंचकर,शहीद कांस्टेबल सुमित नेगी की प्रतिमा का निरीक्षण किया

Spread the love

रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सभी सदस्यों ने समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी की अध्यक्षता में आज दोपहर कोतवाली गंगनहर पहुंच कर शहीद कांस्टेबल सुमित नेगी की प्रतिमा का निरीक्षण किया , पुलिस अधीक्षक स्वपन कुमार सिंह के निर्देश पर सुमित नेगी की प्रतिमा के टूटे हुये शीशे को बदला गया ,समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह एवम कोतवाली प्रभारी गंगनगर बीएल भारती से मुलाकात कर 14 अगस्त 2023 को प्रातः 11-30 बजे से शहीद कास्टेबल सुनीत नेगी की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम , तथा कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों की जानकारी दी , इस अवसर पर संजय शर्मा ,पप्पू गेरा,रितु कंडियाल,प्रदुमन अग्रवाल,गुफरान अंसारी,राजा सन्नवर अली,मुकेश सैनी , ड्रा.रणवीर नागर,इमरान खान,अमन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *