रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बृहस्पतिवार को चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्कूल ट्रस्टी राखी चंद्रा व प्रधानाचार्य पूनम चंद्रा द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित पुष्प अर्पित किए गए। उसके उपरांत तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाया गया तथा बच्चों द्वारा मार्च पास् किया गया।
इसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद से सारा वातावरण गूंज उठा तथा देशभक्ति गीत नृत्य व मनमोहक रंग मंचीय कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। देशभक्तों के जीवन से संबंधित नृत्य नाटिका के द्वारा बच्चों ने अमर शहीदों के बलिदान को हमारे समक्ष पुनः जीवित कर दिया। अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनको 26 जनवरी की बधाई दी। इस अवसर पर सुमन रानी, शबनम, रिचा कोहली, अर्चना जैन, पारस अग्रवाल, गौरव, वंदिनी, उजमा, हिमांशी सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।