भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा किसान आंदोलन के चलते दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के निर्देशानुसार एक मीटिंग रखी गई जिसमें किसान आंदोलन की रणनीति तय करते हुए मुख्य पदाधिकारियों में कुछ पदाधिकारी नेशनल कोर कमेटी के सदस्य बनाए गए तथा पूरे संगठन को दिशा निर्देश देते हुए वह सभी सदस्य गण आगे की रणनीति तय करेंगे तथा हर जिले व प्रदेश में उक्त कमेटी ही कार्य करेगी जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड से एडवोकेट फरमान त्यागी प्रदेश अध्यक्ष विधिक सेल उत्तराखंड इरशाद खान इमरान प्रधान जिला अध्यक्ष विधिक सेल हरिद्वार तथा जिला मुजफ्फरनगर से जिला अध्यक्ष वह मंडल प्रभारी सहारनपुर मोहम्मद शाह आलम तथा शमशेर सिंह दहिया बंशीधर भगत पंडित सचिन शर्मा तथा अन्य कई जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल किए गए कुल 51 लोग शामिल किए गए। जो पूरे संगठन को आगे दिशा निर्देश जारी करेंगे जिसके अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ही रहेंगे । उक्त कमेटी के अभी सदस्य जिस प्रदेश वह जिले से होंगे उस प्रदेश व जिले में उक्त सभी लोगों के अंतर्गत ही पूरी प्रदेश व जिला कार्यकारिणी कार्य करेगी तथा उस कार्यकारिणी के लोगों की बात ना मानने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध तुरंत आवश्यक कार्रवाई होगी और एक बार चेतावनी के बाद दूसरी बार में उसको संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसी के उपलक्ष में आज दिनाँक 15/03/2021 को फरमान त्यागी एडवोकेट के रुड़की पहुंचते ही बधाई देने वालो का तांता लग गया। और भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारी ने भी ऐडवोकेट फरमान त्यागी का फूल मालाओं से स्वागत किया मो उस्मान द्वारा फरमान त्यागी एडवोकेट व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा एडवोकेट फरमान त्यागी को बधाई दी। इस मौके पर फरमान त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उनको सौंपी गई हैं। उस पर वो खरा उतरेंगे और किसानो , मजदूरों को समस्याओं को बुलंद आवाज के साथ उठाकर उनका निराकरण कराया जाएगा।
Related Articles
एसडीएम से लेकर पीएम तक शिकायत के बाद सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र मे लघु उद्योग रूपी कबाड़खानो पर अब प्रशासन हुआ सख्त जल्द होगी प्रभावी कार्यवाही
Spread the love (संवाददाता:-इन्तजार रजा हरिद्वार) हरिद्वार। सलेमपुर व दादुपुर गोविन्दपुर क्षैत्र मे लघु उद्योग रूपी कबाड़खानो से निकलता जहर,सभी मानक व नियम कानून ताक पर रखकर उद्योग रूपी कबाड़खाने चलाने वालों पर अब जल्द चलेगा जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक,, एसडीएम अजयवीर सिंह ने प्रभावी कार्रवाई को लेकर अब कसी कमर […]
रायपुर क्षेत्र एक शराब के ठेके में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
Spread the love रिपोर्ट सागर शर्मा देहरादून रायपुर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है शातिर चोर अंग्रेजी शराब की दुकान में टीन काटकर शराब की बोतले अपने साथ ले गए जब दुकानदार को इसकी सूचना मिली तो दुकानदार ने पुलिस और आबकारी अधिकारियों को चोरी की जानकारी दी […]
मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र गुलाब नगर में विकास कार्यों का फीता काटकर किया उद्घाटन
Spread the love रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की रुड़की।मेयर गौरव गोयल में गुलाब नगर में बनने वाले सीसी मार्ग तथा नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पक्के मार्गों का निर्माण व नाला बनाने के कार्य जारी रहेंगे।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र को सुंदर […]