भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा किसान आंदोलन के चलते दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के निर्देशानुसार एक मीटिंग रखी गई जिसमें किसान आंदोलन की रणनीति तय करते हुए मुख्य पदाधिकारियों में कुछ पदाधिकारी नेशनल कोर कमेटी के सदस्य बनाए गए तथा पूरे संगठन को दिशा निर्देश देते हुए वह सभी सदस्य गण आगे की रणनीति तय करेंगे तथा हर जिले व प्रदेश में उक्त कमेटी ही कार्य करेगी जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड से एडवोकेट फरमान त्यागी प्रदेश अध्यक्ष विधिक सेल उत्तराखंड इरशाद खान इमरान प्रधान जिला अध्यक्ष विधिक सेल हरिद्वार तथा जिला मुजफ्फरनगर से जिला अध्यक्ष वह मंडल प्रभारी सहारनपुर मोहम्मद शाह आलम तथा शमशेर सिंह दहिया बंशीधर भगत पंडित सचिन शर्मा तथा अन्य कई जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल किए गए कुल 51 लोग शामिल किए गए। जो पूरे संगठन को आगे दिशा निर्देश जारी करेंगे जिसके अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ही रहेंगे । उक्त कमेटी के अभी सदस्य जिस प्रदेश वह जिले से होंगे उस प्रदेश व जिले में उक्त सभी लोगों के अंतर्गत ही पूरी प्रदेश व जिला कार्यकारिणी कार्य करेगी तथा उस कार्यकारिणी के लोगों की बात ना मानने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध तुरंत आवश्यक कार्रवाई होगी और एक बार चेतावनी के बाद दूसरी बार में उसको संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसी के उपलक्ष में आज दिनाँक 15/03/2021 को फरमान त्यागी एडवोकेट के रुड़की पहुंचते ही बधाई देने वालो का तांता लग गया। और भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारी ने भी ऐडवोकेट फरमान त्यागी का फूल मालाओं से स्वागत किया मो उस्मान द्वारा फरमान त्यागी एडवोकेट व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा एडवोकेट फरमान त्यागी को बधाई दी। इस मौके पर फरमान त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उनको सौंपी गई हैं। उस पर वो खरा उतरेंगे और किसानो , मजदूरों को समस्याओं को बुलंद आवाज के साथ उठाकर उनका निराकरण कराया जाएगा।
Related Articles
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम रुड़की में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन, स्वस्थ शिशु होंगे तो स्वस्थ होगा राष्ट्र- विजय नाथ शुक्ला
Spread the love (संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम रुड़की में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी शिष्यों का स्वास्थ्य परीक्षण नगर के चिकित्सकों द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के स्वास्थ्य […]
प्रशिक्षित बेरोजगार एलोपैथिक डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल ,महानिदेशक चिकत्सा स्वास्थ्य से मिला
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की विभाग में वर्षों से रिक्त पड़े हुए पदों पर नियुक्ति,उप केंद्रों पर वर्ष 2005_06 में जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सृजित 536 फार्मासिस्टों के पदों यथावत रखने एवं अवशेष 1368 उपकेंद्रों पर जहां फार्मासिस्ट के पदों का सृजन नहीं हुआ है, पद सृजित कर नियुक्ति प्रक्रिया के […]
रुड़की बी. एस. एम (पी.जी.)कॉलेज में ‘एंटी ड्रग सेल समिति’ के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया
Spread the love (संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। जिसमें अर्थशास्त्र विभाग बी.एस.एम (पी.जी) कॉलेज के डॉक्टर सुरेश महला ने अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी तरह का हमारे देश के युवा वर्ग के लिए कितना खतरनाक है तथा नशे की लत को देखते हुए मां-बाप […]