Blog Dhanori Haridwar Kaliyar Laksar National Uttarakhand

एडवोकेट फरमान त्यागी को भारतीय किसान यूनियन (अ) राष्ट्रीय कोर कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Spread the love

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा किसान आंदोलन के चलते दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता के निर्देशानुसार एक मीटिंग रखी गई जिसमें किसान आंदोलन की रणनीति तय करते हुए मुख्य पदाधिकारियों में कुछ पदाधिकारी नेशनल कोर कमेटी के सदस्य बनाए गए तथा पूरे संगठन को दिशा निर्देश देते हुए वह सभी सदस्य गण आगे की रणनीति तय करेंगे तथा हर जिले व प्रदेश में उक्त कमेटी ही कार्य करेगी जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड से एडवोकेट फरमान त्यागी प्रदेश अध्यक्ष विधिक सेल उत्तराखंड इरशाद खान इमरान प्रधान जिला अध्यक्ष विधिक सेल हरिद्वार तथा जिला मुजफ्फरनगर से जिला अध्यक्ष वह मंडल प्रभारी सहारनपुर मोहम्मद शाह आलम तथा शमशेर सिंह दहिया बंशीधर भगत पंडित सचिन शर्मा तथा अन्य कई जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल किए गए कुल 51 लोग शामिल किए गए। जो पूरे संगठन को आगे दिशा निर्देश जारी करेंगे जिसके अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ही रहेंगे । उक्त कमेटी के अभी सदस्य जिस प्रदेश वह जिले से होंगे उस प्रदेश व जिले में उक्त सभी लोगों के अंतर्गत ही पूरी प्रदेश व जिला कार्यकारिणी कार्य करेगी तथा उस कार्यकारिणी के लोगों की बात ना मानने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध तुरंत आवश्यक कार्रवाई होगी और एक बार चेतावनी के बाद दूसरी बार में उसको संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसी के उपलक्ष में आज दिनाँक 15/03/2021 को फरमान त्यागी एडवोकेट के रुड़की पहुंचते ही बधाई देने वालो का तांता लग गया। और भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारी ने भी ऐडवोकेट फरमान त्यागी का फूल मालाओं से स्वागत किया मो उस्मान द्वारा फरमान त्यागी एडवोकेट व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा एडवोकेट फरमान त्यागी को बधाई दी। इस मौके पर फरमान त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उनको सौंपी गई हैं। उस पर वो खरा उतरेंगे और किसानो , मजदूरों को समस्याओं को बुलंद आवाज के साथ उठाकर उनका निराकरण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *