-
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने सभी सामाजिक संगठनों की सर्वसम्मति से भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी *योगेश राघव को एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष* पद पर नियुक्त किया नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने शीर्ष नेतृत्व का हदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह विगत कई वर्षों से अभिभावकों एंव छात्रों के हित के लिए संघर्ष करते आ रहे है और भविष्य में भी पूरी लगन निष्ठा व समर्पित भाव से जनमानस और एसोसिएशन के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे !!
वार्षिक चुनाव बैठक मे सँयुक्त नागरिक संगठन , सिख वेलफेयर एसोसिएशन,फ़ूड रिलीफ फाउंडेशन, से ब्रिगेडियर के०जी बहल, सुशील त्यागी, डॉ०मुकुल शर्मा , जी०एस०जस्सल, प्रदीप कुकरेती, बीना शर्मा, कविता खान आरिफ खान सुदेश उनियाल, ,जितेंद्र डंडोना, आकेश कुमार भट्ट, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, स्वाती अनूप राणा, रिया चौहान, अखिलेश पंवार, सुमित पुंडीर, सीमा यादव, दीपक मलिक, पंकज कुमार गोयल, पंकज जोशी, इत्यादि उपस्थित रहे ।
क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा राघव सदैव छात्र छात्रों एवं अभिवाभको के हित के लिए संघर्षरत रहते है इस मौके पर सुनील नेगी, राजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र भंडारी, रेखा नेगी, ममता, पूजा, रीना देवी,पूनम, रंजनी, लक्ष्मी ,बबली देवी ,नरेन्द्र उनियाल , प्रमोद गाराकोटी, शैलेन्द्र नेगी,अर्जुन शर्मा, उदय सिंह, सुशान्त अग्रवाल, बलवीर सिंह ,आदित्य राघव,सचिन अग्रवाल,आदर्श राघव, ललित श्रीवास्तव, अमन गुप्ता आदि दर्जनों क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है ।